अपराध
लखनऊ-कस्बा काकोरी के अनुसूचित जाति के पीड़ित किसान अपने खेत मे काम कर रहा था पुलिस के सह पर 50 दबंगो ने बोला जानलेवा हमला मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उच्चाधिकारियों को गुमराह करते हुए दोपहर 12 बजे से पीड़ित घायलों का नही करा रहे मेडिकल जांच। पीड़ितों ने थाना गेट पर कर रहे अनशन । आधा दर्जन फूटे सिर व हाथ पैर टूटे पीड़ित पूर्व में उच्चाधिकारियों को कर चुका था। अपनी शिकायत दर्ज।अगर समय पर पुलिस लेती संज्ञान तो न घटित होती किसान के साथ पिटाई की घटना। पीड़ित पर दबाव बनाने के लिए दबंगो की महिलाओं को आगे करके पुलिस पीड़ित पर समझौता का बना रही दबाव