मध्य प्रदेश : मेले के समापन समारोह में शामिल होने गयी विधायक जमकर थिरकी, बरसे नोट

25 JAN 2020
348  
0

दमोह. मध्य प्रदेश के दमोह के पथरिया विधानसभा से विधायक रमाबाई परिहार के अलग- अलग अंदाज़ देखने को मिलते रहते हैं. इस बार रमाबाई ने चकेरी मेला महोत्सव में जोरदार ठुमके लगाएं. इस दौरान उनके पति गोविन्द भी खुद को थिरकने से नहीं रोक सके और रमाबाई के साथ जमके ठुमके लगाए. जब दोनों डांस कर रहें थे, तो वहां पर मौजूद लोगों ने उनपर जमकर नोट भी बरसाए.

बहुजन समाज पार्टी से विधायक रमाबाई चकेरी धाम मेला महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत करने गयी थी. मेले के समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. इस दौरान मंच पर मौजूद बुंदेली कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहें थे. और उसी समय मंच पर विधायक रमाबाई परिहार मंच पर पहुंची और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया. और बुंदेली कलाकारों की गीतों की प्रस्तुति पर खूब थिरकीं. इस दौरान उनके पति गोविंद सिंह ने भी जमकर झूमें.

बता दें कि कुछ समय पहले सीएए और एनआरसी का समर्थन करने के कारण रमाबाई परिहार को बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने पार्टी से निष्काषित कर दिया था.


leave a comment