रायबरेली MLA अदिति सिंह ने पिता को किया याद, लिखा ये Tweet

21 NOV 2019
157  
0

रायबरेली:  कांग्रेस विधायक अदिति सिंह बंधन में बंधने जा रही हैं. पंजाब के नवांशहर से कांग्रेस विधायक अंगद सैनी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है. शादी की तैयारियों के बीच उन्होंने अपने पिता अखिलेश सिंह की याद में भावुक हो कर किया ट्वीट. अदिति सिंह ने इस ट्वीट में लिखा कि वह अपने पापा को बहुत याद कर रही हैं.

पिछले साल अदिति सिंह ने दिसंबर में अपने पिता अखिलेश सिंह की मौजूदगी में हुई सगाई की फोटो को ट्वीट कर लिखा , 'एक पिता का सबसे बड़ा सपना उसकी बेटी की शादी करना होता है. पापा आपने अंगद को मेरा सच्चा जीवनसाथी चुना, लेकिन आज इस खुशी के मौके पर आप नहीं हैं. आपकी बहुत याद आ रही है!'

आपको बता दें कि, रायबरेली से कई बार विधायक रहे अखिलेश सिंह की मौत कुछ महीनो पहली हो गई थी. अखिलेश सिंह कई वर्षों से कैंसर से लड़ रहे थे. अपनी बेटी अदिति की शादी उन्होंने ही कांग्रेस विधायक अंगद सैनी के साथ तय की थी. उनकी इच्छा के मुताबिक ही अदिति और अंगद की शादी 21 नवंबर को दिल्ली में शादी करेंगी. अदिति ने बताया, कि उनके पिता ने उनसे कहा था कि अगर उन्हें कुछ भी हो जाता है तो भी शादी की डेट नहीं बदलनी चाहिए. उनकी इस इच्छा को देखते हुए ही अदिति शादी 21 नवंबर को शादी कर रही है.


leave a comment