मेरठ पुलिस दौरा जारी वीडिओ में CAA प्रदर्शन के दौरान 30 पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने की कोशिश

03 JAN 2020
271  
0

मेरठ (Meerut) जुमे की नमाज के लिए पुलिस और आरएएफ की ड्यूटी लगी थी. करीब 30 पुलिसकर्मी और आरएएफ के जवान एक दुकान में बैठे हुए थे. साजिश के तहत इस दुकान में उपद्रवियों ने बाहर से ताला लगा दिया और इस दुकान में आग लगा दी गई. एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि ये घटना 20 दिसंबर को थाना लिसाड़ी गेट की है. उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस (Meerut Police) ने एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि 20 मार्च को मेरठ में उपद्रवियों ने शहर को हिंसा की आग में झोंक दिया. इतना ही नहीं उपद्रवियों ने 30 पुलिसकर्मियों को एक दुकान में बंद कर जिंदा जलाने की कोशिश की. पुलिस की सूझबूझ और दिलेरी से इन पुलिसकर्मियों को बाहर निकाल लिया गया. मेरठ पुलिस ने मामले में 2 वीडियो जारी किए हैं. पुलिस के अनुसार इस दुकान में 30 पुलिसकर्मियों को आक्रोशित भीड़ ने कैद कर दिया था. जिसके बाद घर के बाहर आग लगा दी. पुलिस के अनुसार ये साजिश पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने की थी. पुलिस जांच में यह दो वीडियो सामने आए हैं जिसे मेरठ पुलिस ने जारी किया है. अब उन उपद्रवियों की तलाश की जा रही है, जिन्होंने इस करतूत को अंजाम दिया था.
 


leave a comment