शेम्फोर्ड स्कूल में जरूरत मंद लोगों को किया गया कंबल वितरण

07 JAN 2025
63  
0

सुल्तानपुर- शेम्फोर्ड स्कूल में विद्यालय के प्रबंधक रंजीत सिंह द्वारा अपनी स्वर्गीय माता श्रीमती सरस्वती देवी एवं स्वर्गीय पिता विजयपाल सिंह की पुण्यतिथि की स्मृति में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पुनीत अवसर पर 3000 से अधिक जरूरतमंद लाभार्थियों को कंबल वितरित किए गए।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोमती मित्र मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष मदन सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और स्वयं अपने हाथों से लाभार्थियों को कंबल वितरित किए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्य न केवल जरूरतमंदों की सहायता करते हैं,बल्कि समाज में परोपकार की भावना को भी जागृत करते हैं।विद्यालय के प्रबंधक रंजीत सिंह ने कहा कि उनके माता-पिता का आदर्श सदैव समाज की सेवा करना रहा है और इस कार्यक्रम का उद्देश्य उनकी स्मृति को सम्मानित करते हुए समाज के वंचित वर्ग की सहायता करना है।इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यालय के शिक्षक,छात्र और समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना की और इसे एक प्रेरणादायक पहल बताया


leave a comment